Posts

Showing posts from December, 2021

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष वंशलाल प्रसाद ने की। इस कार्यक्रम में शहीद जनरल बिपिन रावत के अतिरिक्त सभी शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर राकेश सिंह, मोहम्मद यूसुफ, जवाहर यादव, राम छबीला मंडल, सुरेंद्र राउत, राय चंद्र सिंह, सुरेश मंडल, नीरज प्रियदर्शी, सुनील मंडल, रामविश्वास बैठा, नंदलाल महतो एवं राधेश्याम मंडल समेत कई मौजूद थे। प्रखंड के राजपूत चौक मुजौलिया स्थित किड्स जोन पब्लिक स्कूल में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत समेत अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में प्राचार्य नवीन कुमार सिंह, शिक्षक दिनेश राय, गंगा सिंह, दीपक कुमार, कामेन्द्र सिंह, प्रीति कुमारी, मुन्नी कुमारी, रुही सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

नशाखोरी का शिकार हुआ अंदौली गांव का युवक,बेहोशी की हालात में मोहनपुर से बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक परिहार थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी स्व हसमत अली का पुत्र मोहम्मद गुलजार मुंबई से रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करते हुए सीतामढ़ी पंहुचा,उन्होंने स्टेशन से बाहर अंदौली आने के लिए सवारी गाड़ी ढूढने लगा,इस दौरान एक बोलोरो चालक ने गुलजार को खुद का मकान परवाहा बता अपने गाड़ी में अन्य लोगो के साथ बैठा लिया,एक लोग को पैसा देने का बात कहते हुए ड्राईवर ने गाड़ी पुपरी की ओर मोड़ दिया,पुपरी पथ में कोल्डड्रिंक में नशा मिला पिला दिया,फिर बेहोशी की हालात में उसके साथ लूटपाट की,गुलजार ने बताया एक लाख रूपये नगद,कीमती जेवर सहित अन्य सामान लुट,मोहनपुर स्थित सडक किनारे फेंक दिया,गुलजार को मेहसौल ओपी ने परिजनों को सौपा है,

मनपौर में बीती रात देखे गए एक दर्जन संदिग्ध लोग

सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - लगातार हो रही डकैती की घटना से लोग दहशत में हैं। इसी बीच रविवार की रात बेला थाना क्षेत्र के मनपौर गांव में लाठी डंडा से लैस एक दर्जन संदिग्ध लोग देखे गए। शोर मचाने पर सभी भाग खड़े हुए। इसी बीच ग्रामीणों के सहयोग से चौकीदार ने एक अन्य संदिग्ध को पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक गांव के सुनील कुमार की लड़की की शादी 9 दिसंबर को है। रविवार की रात करीब 11:40 बजे गांव की महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर सुनील के घर से लौट रही थी। इसी दौरान घर के पिछवाड़े लाठी डंडा से लैस करीब एक दर्जन लोग दिखे। आशंका होने पर महिलाओं ने शोर मचाया। जिसके बाद सभी भाग निकले। इसी क्रम में घर के सामने एक अन्य संदिग्ध को देखा गया। वह खुद को सुनील का साला बता रहा था। शंका होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मारपीट में तीन घायल, प्राथमिकी दर्ज

सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - बेला थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में मामूली बात को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आया उसकी पुत्री, भाई एवं पिता को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। मामले को लेकर पीड़िता रोशन खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही जुमैदा खातून, इरशाद अंसारी, सनाउल्लाह, अताबुल, मन्नान, मुस्तफा आदि को नामजद किया है। उधर बेला थाना क्षेत्र के ही मच्छपकौनी गांव निवासी रामजीनिश साह ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें विजय पंडित एवं अजय पंडित को नामजद किया है। बताया है कि अभियुक्तों ने उसको जान मारने की नीयत से मफलर से गला दबाया। इतना ही नहीं जेब से ₹22000 तथा गले से सोने का चेन छीन लिया।

बाल समिति ने मनाई डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि ,उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

सीतामढ़ी:- सोमवार को जिला के परिहार प्रखंड के दूबे टोल गांव में बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से गठित बाल समिति के बच्चों ने समाजसेवी चंदन मांझी के अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की  पुण्यतिथि मनाई ,इस दौरान उनके कृतित्व-व्यक्तित्व के बखान के  साथ ही उनके पदचिह्नों का अनुसरण और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का साथ ही अपने गांव से भेद-भाव, बाल विवाह , बाल श्रम, जैसी कुरीतियों को  समाप्त करने हेतु जन -जन को जागरूक करने एवं समाज के अंतिम पंक्ति मे खड़े बच्चों को उनका हक दिलवा कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लिया गया।

जदयू ने बाबा साहब की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया

सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्य तिथि को परिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष वंश लाल प्रसाद ने की। कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। वहीं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर राकेश सिंह, जवाहर लाल यादव, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद आलमगीर, सुरेंद्र राउत, राम छबीला मंडल, सुरेश मंडल, राम विश्वास बैठा, बिकाऊ बैठा एवं सोनेलाल राय समेत कई लोग मौजूद थे।

ग्रामीण हो या पुलिस कानून तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान ने कहा कि ग्रामीण हो या पुलिस कानून तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। किसी के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया उचित नहीं। न्याय पाने का अधिकार सबको है। सरकार न्याय के साथ विकास के अपने फैसले पर अडिग है। प्रभारी मंत्री प्रखंड के कन्हमां एवं गोरहारी में लोगों से यह बात कही। बता दें कि 29 नवंबर को मतदान के दौरान बेला थाना क्षेत्र के कन्हमां एवं परिहार थाना के क्षेत्र के गोरहारी में बवाल हो गया था। ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद मामला फिर शांत हो गया था। लेकिन पुलिस ने सोची समझी साजिश के तहत देर रात गांव में घुसकर करीब दर्जन भर से अधिक घरों में लूटपाट की। सामान नष्ट कर दिए। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस के भय से कई गांव वाले गांव छोड़कर फरार हैं। ग्रामीणों की सुनने के बाद प्रभारी मंत्री जमा खान ने भरोसा देते हुए कहा कि गांव के 5 सदस्यों को साथ लेकर डीएम एवं एसपी से वार्ता करेंगे। इतना

बेटी के जेवर भी लूट ले गए डकैत

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - बुधवार की रात बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव में हुई डकैती की घटना में डकैतों ने व्यवसायी वेदानंद साह को तो लूटा ही, चंद दिनों के लिए मायके आई उनकी पुत्री गुड़िया कुमारी के भी सारे जेवर लूट लिए। करीब 15 दिन पूर्व ही गुड़िया ससुराल से मायके आई थी। अपने माता-पिता एवं भाइयों के साथ समय बिता कर वह बेहद खुश थी। लेकिन उससे कहां पता था कि अचानक डकैत आकर उसकी खुशियां छीन लेंगे। अपने जेवर जाने का तो उसे दुख है ही, माता-पिता के लाखों के नुकसान देखकर वह बेहद चिंतित व परेशान है। कल तक जहां उसका घर हंसी ठिठोली से गुलजार था, आज उस घर में मायूसी है।

2 साल के मासूम को बंदूक की नोक पर कर ले की लूटपाट

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव में बुधवार की रात हुई डकैती की घटना में अपराधियों ने संवेदनहीनता की सीमा लांघ दी। डकैतों ने दीवार फांद कर आंगन में प्रवेश किया। एक कमरे में गृहस्वामी वेदानंद साह के छोटे पुत्र अमन, पत्नी मुन्नी देवी, पुत्री गुड़िया एवं 2 साल का नाती दिव्यांश सोया था। अपराधी उस घर के दरवाजे कुल्हाड़ी से तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। फिर 2 साल के मासूम दिव्यांश को बंदूक की नोक पर लेकर गोली मारने की धमकी दी। अपराधियों ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने शोर मचाया या फिर जेवर एवं कैश देने में आनाकानी की तो बच्चे को गोली मार देंगे। विवश स्वजनों ने चुपचाप आभूषण, रुपए व मोबाइल डकैतों के हवाले कर दिए। डकैतों ने बारी-बारी चार घरों में लूटपाट की। बाद में बाहर खड़े अपराधियों के साथी ने आकर कहा कि चलो भागो चौकीदार हमें रोकने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद सभी पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले।

5 साल में मुजौलिया में डकैती की तीसरी बड़ी वारदात

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - बुधवार की रात बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया बाजार में हथियारबंद अपराधियों ने वेदानंद साह के घर में धावा बोलकर करीब 18 लाख की संपत्ति लूट ली। बताना आवश्यक है कि 5 साल में केवल मुजौलिया में डाकेजनी की यह तीसरी बड़ी वारदात है। इससे पूर्व मुजौलिया के ही रैन टोला में 18 नवंबर 2020 की रात सशस्त्र डकैतों ने पोल्ट्री व्यवसायी शाहिद अंसारी के घर धावा बोलकर करीब 10 लाख की संपत्ति लूट ली थी। 10 दिसंबर 2016 की रात मुजौलिया गांव निवासी प्रतिष्ठित चिकित्सक योगेंद्र प्रसाद के घर धावा बोलकर अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली थी। इस दौरान अपराधियों ने दो अन्य घरों को भी निशाना बनाया था। तब डकैतों ने चिकित्सक के अलावा वेदानंद साह के छोटे भाई सुशील कुमार एवं एक अन्य के घर में लूटपाट की थी। लगातार हो रही डकैती की घटना से लोग दहशत में है एवं गांव में पुलिस पिकेट की मांग कर रहे हैं।

बथुआरा पंचायत के सरपंच हार कर फिर जीत गए

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - बथुआरा पंचायत से सरपंच पद पर रामप्रवेश राम विजयी घोषित हुए हैं। रामप्रवेश को कुल 1369 वोट पड़े। रामप्रवेश ने निवर्तमान सरपंच रामपुकार राम को 35 मतों के अंतर से हराया। बुधवार को मतगणना के दौरान इनके साथ अजीबोगरीब वाकया हुआ। दरअसल मतगणना के दौरान केंद्र के अंदर रामप्रवेश को किसी प्रकार लगा कि वे चुनाव हार गए हैं। इसके बाद रामप्रवेश निराश होकर मतगणना केंद्र से निकले और करीब 40 किलोमीटर की दूरी तय कर गांव आ गए। यह सभी समर्थकों एवं ग्रामीणों को बताया कि वह चुनाव हार गए हैं। इसी बीच मतगणना केंद्र से इनके मोबाइल पर कॉल आया कि वे चुनाव जीत गए हैं। पहले तो इन्हें लगा कि कोई इनसे मजाक कर रहा है। लेकिन सामने वाले को गंभीर देख यह वापस मतगणना केंद्र पहुंचे। देर रात उनको जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। गुरुवार को सुबह रामप्रवेश गांव लौटे।

परिहार उत्तरी में पूर्व मुखिया की तीनों बहुएं हारी चुनाव

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - किसी ने क्या खूब कहा है कि दो के झगड़े में तीसरे को लाभ मिल जाता है। यह वाकया परिहार उत्तरी पंचायत की निवर्तमान मुखिया इशरत खातून पर एकदम सटीक बैठती है। इशरत की सास खैरून खातून वर्ष 2011 में मुखिया पद पर चुनाव जीती। इस बार खैरून खातून की तीन बहुएं मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में थी। लेकिन विडंबना देखिए कि तीनों की तीनों चुनाव हार गई। यहां कई बार से भाग्य आजमा रही संजू चौरसिया चुनाव जीत ली है। गौरतलब है कि वर्ष 2011 से 16 तक खैरून मुखिया रही। 2016 के चुनाव में खैरून के पुत्र नजामुद्दीन ने मां की जगह अपनी पत्नी इशरत को कैंडिडेट बनाया। इशरत भी चुनाव जीत गई। वर्ष 2021 का चुनाव आते-आते भाइयों एवं पिता में मतभेद हो गया। नतीजा यह हुआ कि निवर्तमान मुखिया इशरत तो चुनाव लड़ी ही, निजामुद्दीन का भाई अनीसुल ने अपनी पत्नी नाहीद परवीन को भी प्रत्याशी बना दिया। यहां बता दें कि खैरून खातून को चुनाव में मोतियों की माला चुनाव चिन्ह मिला था। वर्ष 2016 के चुनाव में इशरत को भी मोतियों की माला चुनाव चिन्ह मिली। अनीसुल ने पत्नी को केवल प्रत्याशी बनाकर नहीं माना। इशरत को मोतियों

फरार कैदी मामले में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - बेला थाना के हाजत में बंद फरार कैदी के मामले में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कन्हमां गांव निवासी मोहम्मद असगर अली को नामजद किया गया है। बताया है कि चौकीदार जमशैद अंसारी, राम पुनीत राय एवं रासबिहारी राय के साथ हाजत की सुरक्षा में तैनात था। सुबह के 4:00 बजे हाजत में बंद असगर अली को चौकीदारों ने शौच के लिए बाहर निकाला। इसी बीच असगर तीनों चौकीदारों को धक्का देकर फरार हो गया। तीनों चौकीदार ने उसे ढूंढने का प्रयास किया, परंतु वह नहीं मिला। बता दें कि पंचायत चुनाव के दिन सोमवार को कन्हमां गांव स्थित बूथ के समीप विवाद हो गया था। उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में डीएसपी हेड क्वार्टर के बहन के कांच टूट गए थे। इसी मामले में असगर समय अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।

गोरहारी कांड के मुख्य आरोपी की रिकॉर्ड मतों से जीत

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - पंचायत चुनाव में गोरहारी कांड के मुख्य आरोपी व निवर्तमान पंचायत समिति मोहम्मद रफी हैदर ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। बदलाव की बयार में हैदर अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। हैदर को कुल 1983 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभात कुमार झा को मात्र 716 वोट से संतोष करना पड़ा। रफी हैदर ने प्रभात को 1267 मतों के अंतर से हराया। कुल 39 पंचायत समिति सदस्यों में जीत का यह सबसे बड़ा अंतर है। बता दें कि चुनाव के दिन 29 नवंबर को गौरहारी के बूथ संख्या 351 पर असामाजिक तत्वों ने जमकर उपद्रव मचाया था। जिसमें कई पुलिसकर्मी व मतदान कर्मी घायल हो गए थे। मामले को लेकर पीठासीन पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दर्जनों लोगों को नामजद किया है। वहीं सैकड़ों अज्ञात को आरोपित किया है।

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एसपी ने की बैठक

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - बेला थाना परिसर में शनिवार को अपराहन एसपी हर किशोर राय ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में एसपी ने सीमावर्ती इलाकों में लगातार हो रही डकैती एवं गृहभेदन की घटना पर चिंता जताते हुए इस पर अंकुश लगाने को लेकर विचार विमर्श किया। इन घटनाओं पर विराम लगाने के लिए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे। एसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से सभी गांव में ग्राम रक्षा दल का गठन किया जाएगा। एसपी ने कहा कि घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए आम नागरिकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने सभी लोगों से इसको लेकर सहयोग की अपील की। मौके पर शाह मोहम्मद अंसारी, भूषण कुमार एवं सरिता यादव समेत कई अन्य मौजूद थे।

सिरसिया में चोरी करते रंगे हाथ चोर गिरफ्तार

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार में शनिवार की रात चोरी करते एक चोर को चौकीदार ने रंगे हाथ पकड़ कर लिया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसकी बाइक भी जप्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिला अंतर्गत जलेश्वर थाना के सांढ़ा गांव निवासी सूरज कुमार झा के रूप में हुई है। वह सिरसिया बाजार स्थित आलू की दुकान में चोरी कर रहा था। मामले को लेकर आलू दुकानदार रमन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बताया है कि सूरज आलू की दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर रहा था। इसी दौरान गांव में प्रतिनियुक्त चौकीदार ने उसे दबोच लिया। उसके पास से चूड़ी के 4400 रुपये भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चौकीदार को आते देख शराब फेंक भागे तस्कर

परिहार सीतामढ़ी संवाद सहयोगी - चौकीदार को पीछा करते देख तस्कर बोरा में भरा शराब फेंक कर फरार हो गए। यह घटना थाना क्षेत्र के बारा मोड़ के समीप की है। बाद में चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरी खोल कर जांच की। उसमें 90 बोतल नेपाली शराब पाया गया। जिसे बाद में पुलिस ने जप्त कर लिया। मामले को लेकर सअनि अरुण कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

चुनावी रंजिश की शिकार हुई दो महिलाएं, वोट नहीं देने के आरोप में मारपीट एवं दुष्कर्म का प्रयास

Image
सीतामढ़ी(संजय कुमार सिंह) - मतदान समाप्त होने के साथ ही चुनावी रंजिश के मामले सामने आने लगे हैं। प्रखंड के जगदर पंचायत में वोट नहीं देने के आरोप में दो महिलाओं के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया। मामले को लेकर दोनों पीड़िता ने परिहार थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहली प्राथमिकी में महिला ने निवर्तमान मुखिया पति मोहम्मद फैज अहमद उर्फ तमन्ने, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद उजाले, मोहम्मद उबेद, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अनवारुल, मोहम्मद गुफरान एवं मोहम्मद मुबारक को नामजद किया है।  आरोप है कि अभियुक्तों ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया विरोध करने पर मारपीट की वहीं 5000 रुपये छीनकर भाग निकले। दूसरी प्राथमिकी में मोहम्मद मसलेउद्दीन, ज्ञासुद्दीन, मोहम्मद हारिश, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद हन्नान एवं मोहम्मद फिरोज को आरोपित किया है। उधर मानिकपुर मुसहरनियां पंचायत के एक हारे हुए प्रत्याशी द्वारा सरकारी चापाकल का हैंडल खोल देने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ग्रामीणों ने बत

कन्हमां पहुंचकर लोगों से मिले, शम्स शाहनवाज कानूनी मदद का दिलाया भरोसा

Image
सीतामढ़ी  (संजय कुमार सिंह) - प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को परिहार के कन्हमां गांव पहुंचा। यहां लोगों से मिलकर शम्स ने पूरी घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष बताया कि वोटिंग के दौरान पुलिस ने पहले तो जबरन दौड़ा-दौड़ा कर आमलोगों को पीटा। और फिर उल्टे मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसमें 60 लोगों को नामजद और 200 से 500 अज्ञात को आरोपित किया गया है।  बीते 29 नवंबर की रात करीब एक बजे सात-आठ गाड़ियों में भरकर पुलिस गांव में घुसी और दर्जनों बेकसूर लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद से पूरा गांव खाली हो गया है। लोग डर से गांव छोड़ कर भाग गए हैं। सभी को इंसाफ दिलाने का भरोसा देते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि बेकसूरों पर पुलिसिया कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ित परिवारों को बिहार लीगल नेटवर्क की मदद से निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। शम्स ने ग्रामीणों से बगैर किसी डर के अपने घरों में रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने उन्हें आश्व